Union Home Minister Amit Shah said that the National Register of Citizens (NRC) is not a religion-based exercise and whoever is not eligible to be included in it will be sent out of the country. Speaking at Aaj Tak, Amit Shah said that the CAA only seeks to provide citizenship to those minorities who were persecuted in neighbouring nations and is not linked with the NRC.
नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर विपक्ष के आरोपों पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि एनआरसी में धर्म के आधार पर कोई कार्रवाई नहीं होनी है। अमित शाह ने स्पष्ट किया कि एनआरसी में धर्म के आधार पर कोई कार्रवाई नहीं होनी है। अमित शाह ने कहा कि एनआरसी के तहत भारत के एक भी नागरिक की नागरिकता नहीं जाएगी, लेकिन एक भी घुसपैठिया नहीं बचेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि एनआरसी केवल मुस्लिमों के लिए नहीं है।
#Amitshah #CAAProtest #NRC